Jasprit Bumrah share a Picture of broken stumps after practice | वनइंडिया हिंदी

2019-11-27 1

Jasprit Bumrah, who is recovering from a back injury took to Twitter to share a picture of a broken stump after concluding a training session on Tuesday The End For The Session And The Stumps Jasprit Bumrah captioned the image on Twitter After watching Bumrah back on the field fans flooded the 25-year-olds post with comments Bumrah has not played competitive cricket since Indias tour to the West Indies The fast bowler missed the home series against South Africa and the injury kept him out of the recently concluded Twenty20 International and Test series against Bangladesh.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फैन्स के लिए अच्छी खबर आई है...जसप्रीत बुमराह ने चोट से उबरकर टीम इंडिया में वापसी की तरफ इशारा किया है...कम से कम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उनके एक पोस्ट से तो यही उम्मीद लगाए जा सकते हैं...बता दे बुमराह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो पेस्ट किया है..इसमें बुमराह प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं..इसके कैप्शन में बुमराह ने लिखा द एंड, यानि अब इतजार ख़त्म....इसके बाद कयास लगने शुरू हो गए कि बुमराह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं...बता दे फोटो में तीन स्टम्प नज़र आ रहे है जिसमें से बीच वाला स्टंप टूटा हुआ दिखाई दे रहा है..जिसका मतलब है कि बुमराह कि गेंद से स्टंप टूटा है

#JaspritBumrah #TeamIndia #JaspritBumrahTweet

Videos similaires